जारी हुआ 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट-यहां होगी बर्फबारी

जारी हुआ 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट-यहां होगी बर्फबारी

नई दिल्ली। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भविष्यवाणी के अंतर्गत उत्तराखंड में 6 एवं 7 नवंबर को बर्फबारी एवं भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है। पंजाब के भीतर भी 6 और 7 नवंबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है।

रविवार को मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी के अंतर्गत पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी होने वाली है। जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड के माहौल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में 6-7 एवं 9 तथा 10 नवंबर को मध्यम बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में 6 एवं 7 नवंबर को बर्फबारी और बारिश होने की जानकारी दी गई है। पंजाब में 6 एवं 7 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। कश्मीर घाटी में 6 नवंबर को बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top