BJP प्रत्याशी से हाथ मिलाना पड़ा भारी पुलिस अधिकारी नौकरी से सस्पेंड

BJP प्रत्याशी से हाथ मिलाना पड़ा भारी पुलिस अधिकारी नौकरी से सस्पेंड

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी से हाथ मिलाकर उनके गले लगने वाली पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए कराई गई जांच के बाद चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एएसआई को निलंबित करने का फरमान सुनाया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव- 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई के माधवी लता द्वारा सैदाबाद में चुनावी रैली आयोजित की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था बनाने के अंतर्गत विभाग की ओर से इस दौरान पुलिस अधिकारी उमा देवी की रैली में ड्यूटी लगाई गई थी। सैदाबाद रैली में पहुंची भाजपा प्रत्याशी माधवी लता से ड्यूटी के दौरान एएसआई उमा देवी ने नजदीक पहुंचने पर पहले हाथ मिलाया और फिर उनके गले लग गई।

इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीजेपी कैंडिडेट से हाथ मिलाने और उनसे गले मिलने का यह वीडियो जब पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस कमिश्नर के श्रीनिवास रेड्डी ने वायरल हो रहे वीडियो पर एक्शन लेते हुए एएसआई उमा देवी को सस्पेंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top