बारिश से भारी तबाही- खैबर पख्तूनवा बलूचिस्तान में इमरजेंसी

बारिश से भारी तबाही- खैबर पख्तूनवा बलूचिस्तान में इमरजेंसी

नई दिल्ली। झमाझम बरसे बादलों ने चारों तरफ तबाही का मंजर पैदा करते हुए पानी ही पानी के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। बारिश और बाढ़ की वजह से अभी तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। तबाही के मंजर के चलते खैबर पख्तूनवा एवं बलूचिस्तान इलाके में इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई है।

बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान के बाद बारिश ने अब पाकिस्तान के भीतर बाढ़ और तबाही के हालात पैदा कर दिए हैं। भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर तकरीबन 50 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।

12 अप्रैल से पाकिस्तान के कई प्रांतो में हो रही हो मूसलाधार बारिश ने आज विकराल रूप धारण करते हुए चारों तरफ तबाही के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिणी पश्चिमी इलाके बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनवा में इमरजेंसी डिक्लेअर करते हुए वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है। अस्पतालों तक में लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को अपने घरों से नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top