सुपरमार्केट पर स्वास्थ्य विभाग का छापा- होती मिली नकली घी की बिक्री
जयपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फेमस डी मार्ट एवं आईपर मार्ट आदि आधा दर्जन से अधिक सुपरमार्केट पर की गई छापामार कार्यवाही में इन संस्थानों पर नकली घी बिकता हुआ मिला है। 2700 लीटर से ज्यादा नकली की बरामद करते हुए सरस घी और सरसों का तेल भी जप्त किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन की गई छापामार कार्यवाही में शहर के फेमस डी मार्ट एवं आई पर मार्ट पर नकली घी की बिक्री होती पकड़ी है। फूड एंड सेफ्टी डिपार्मेंट की टीमों ने लगातार दूसरे दिन अलग-अलग सुपर मार्केट में छापा मार कार्यवाही की गई है।
इस छापामार कार्यवाही में शहर के 6 डी मार्ट पर बिक्री के लिए रखा गया 2700 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद किया है। इसी तरह सिरसी रोड पर स्थित आईपर मार्ट पर की गई छापामार कार्यवाही में सरस घी एवं सरसों का तेल जप्त किया गया है।
फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया है कि इस छापामार कार्यवाही में ट्रायटन मॉल से 200 लीटर, लालकोठी से 339 लीटर, प्रतापनगर से 547, नरसिंगपुरा से 480, झोटवाड़ा से 400 और मानसरोवर में बने सुपर मार्ट से 752 लीटर घी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट ने प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों से भी टीमों को छापा मारने और नकली घी सीज की कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए गए है।