बोलेरो एवं जनरथ की आमने सामने की भिड़ंत- बच्चे समेत पांच की मौत
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जनरथ बस और बोलेरो कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
मंगलवार को चित्रकूट जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव बगरेही के पास बांदा डिपो की जनरथ और बोलेरो कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा है कि रोडवेज की जनरथ बस चित्रकूट से चलकर प्रयागराज जा रही थी। रास्ते में गांव बगरेही के निकट यातायात के नियमों को तांक पर रखते हुए हाईवे पर गलत दिशा में आ रही बोलेरो कार के साथ जनरथ बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जनरथ बस एवं बोलेरो कार के बीच हुई यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टक्कर लगते ही बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बाकी बचे दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
इस हादसे में घायल हुई 10 सवारियों को तीन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन यात्री अत्यंत गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर किए गए हैं।जानकारी मिल रही है कि हादसे में मौत का शिकार हुए सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।