घर में ही लगा दिया नोट छापने का कारखाना- बन रहे थे 100 एवं 500 के नोट

घर में ही लगा दिया नोट छापने का कारखाना- बन रहे थे 100 एवं 500 के नोट

गोरखपुर। घर में ही कारखाना लगाकर प्रिंटर के माध्यम से 100 रुपए एवं 500 रुपए के नोट छाप कर बाजार में खपा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गोरखपुर पुलिस ने बेलीपार के भौवापार में घर के भीतर नोट बनाने का कारखाना लगाकर प्रिंटर के माध्यम से सौ रुपए एवं 500 रुपए के नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में चलने वाले पांच आरोपियों गोलू कनौजिया पुत्र शंभू, प्रशांत पांडे पुत्र महेंद्र पांडे, अमन विश्वकर्मा पुत्र दिनेश तथा आदित्य सिंह पुत्र प्रेम सिंह एवं कोतवाली इलाके के दुर्गाबाड़ी के रहने वाले मुस्तफा पुत्र अकबर अली को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कार में सवार लोग जाली करंसी लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद तत्काल बेलीपार थाने की पुलिस टीम को चेकिंग ऑपरेशन में लगाया गया। इस दौरान वाराणसी रोड से होकर गोरखपुर की तरफ जा रही अर्टिगा कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार के भीतर से 100 रुपए एवं 500 रुपए के जाली नोट बरामद हुए।

आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले एक महीने से यह गोरखधंधा भौआपार स्थित घर के भीतर से संचालित कर रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया प्रशांत पांडे नकली नोट गिरोह का सरगना है और उसने प्रिंटर खरीदने के बाद उसकी मदद से असली से मिलते-जुलते नोट छाप कर बाजार में खपाने शुरू कर दिए थे। आरोपियों के पास से अर्टिगा कार के अलावा 100 रुपए के कुल 1027 जाली नोट जिनकी कीमत 1 लाख 02 हजार 700 रुपए तथा 500 रुपए का एक जाली नोट बरामद किया है। पुलिस ने प्रिंटर, लैपटॉप तथा पेपर प्रशांत पांडे के अस्थाई निवास से बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top