टूटा रफ्तार का कहर- डंपर ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर- 3 की मौत
बाराबंकी। एक बार फिर से टूटे रफ्तार के कहर के चलते ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन लोगों की जान चली गई है। पीछे से डंपर द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में मारी गई टक्कर के बाद तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
बाराबंकी जिले के रामनगर चौकाघाट के पास हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्राली में सवार मजदूर सामान उतारने के बाद वापस लौट रहे थे। चौकाघाट के पास पहुंचते ही पीछे से तेजी के साथ आ रहे अनियंत्रित डंफर ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
डंफर की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली मजदूरों समेत पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार तीनों मजदूर उसके नीचे दब गए। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए।
जब तक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया, उस समय तक थाना रामनगर के गांव केसरीपुर के रहने वाले रमेश गौतम पुत्र मोहनलाल गौतम की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से हादसे में घायल हुए रंजीत पुत्र देशराज और मोहित पुत्र मल्लू निवासी ग्राम केसरीपुर थाना रामनगर को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों मजदूरों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक ही गांव में तीन लोगों की मौत की सूचना पहुंचते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।