दफ्तर में हेलमेट लगाकर करना पड़ रहा काम-पता नहीं कब छत हो जाए धडाम

लखनऊ। लगातार टूटकर गिर रहे छत के प्लास्टर ने नगर निगम के दफ्तर में काम करने वाले लोगों में इस कदर असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है कि वह अब हेलमेट लगाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पता नहीं कब दफ्तर की छत धड़ाम से उनके ऊपर गिर जाए।
दरअसल नगर निगम जॉन 3 के कपूरथला स्थित दफ्तर की हालत इन दिनों बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बारिश के चलते कपूरथला स्थित कार्यालय की छत का प्लास्टर उस समय कैश काउंटर और कंप्यूटर कक्ष में आ गिरा, जब वहां पर कर्मचारी अपने काम को अंजाम दे रहे थे।

जर्जर होते कार्यालय के लगातार गिर रहे प्लास्टर से अब कर्मचारियों में इतनी असुरक्षा पैदा हो गई है कि वह हेलमेट लगाकर दफ्तर में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से कई मर्तबा नगर आयुक्त को विधिवत चिट्ठी लिखकर भेजी जा चुकी है। मगर तमाम शिकायतों के बाद भी अभी तक दफ्तर की मरम्मत नहीं कराई गई है। जिसके चलते कर्मचारी हेलमेट लगाकर दफ्तर में ड्यूटी पूरी कर रहे हैं।