खुशियां मातम में बदली - बारात में जा रही कार पलटी तो हुई दो की मौत

खुशियां मातम में बदली - बारात में जा रही कार पलटी तो हुई दो की मौत

मंगलौर । बारात में जाने की खुशियां तब मातम में बदल गई जब बारात में जा रही कार ने अचानक पलटी मार ली। इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं ।

गौरतलब है कि उत्तराखंड प्रदेश के मंगलौर थाना इलाके के टांडा भनेड़ा गांव से मुकम्मिल की बारात आज दोपहर भगवानपुर जाने के लिए निकली। बताया जाता है कि इस बारात में शामिल होने के लिए टांडा भनेड़ा गांव के ही रहने वाले गुलशेर, अरशद, सुफियान, दिलबहार और अमजद एक कार में सवार होकर भगवानपुर के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब उनकी कार तेज रफ्तार से दौड़ती हुई थाना इलाके के आरोग्य धाम अस्पताल के पास पहुंची तब ड्राइवर का स्टेरिंग से नियंत्रण हट गया।

जिस कारण तेज रफ्तार से चल रही कार पलट गई । बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में अरशद की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुलशेर, सुफियान, दिलबहार और अमजद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि इलाज के दौरान गुलशेर की भी मौत हो गई। बारात में जाने के लिए निकले दो युवाओं की मौत के बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गई।

Next Story
epmty
epmty
Top