चमत्कार दिखाने को पेड़ पर चढ़े हनुमान भक्त पुजारी का हुआ ऐसा हाल
मेरठ। खुद को हनुमान भक्त बताते हुए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चमत्कार दिखाने के लिए चढ़ा पुजारी जैसे ही लटक कर अपने चमत्कार दिखाने लगा तो डाल टूटने से वह धड़ाम से नीचे आ गिरा। नीचे गिरते ही उसकी हड्डी पसली टूट गई। पुजारी को बेगमपुल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेट्रो सिटी मेरठ के लाल कुर्ती सब्जी मंडी के लोचन प्रसाद शिव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने वाला पुजारी अजय स्वयं को हनुमान भक्त बताते हुए रविवार की देर शाम अपने भीतर हनुमान जी की शक्ति से चमत्कार दिखाने के लिए बाजार में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा था।
हालांकि लोग उसे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ने से रोकते रहे लेकिन पुजारी उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया। खुुद को हनुमान भक्त बताने वाले पुजारी के चमत्कार को देखने के लिए देखते ही देखते नीचे काफी भीड़ जमा हो गई। नीचे से लोग उसे पेड़ से उतरने को कहते रहे। मगर चमत्कार दिखाने में लगा पुजारी बंदर की तरह एक डाल से दूसरी डाल पर होता हुआ अचानक से कमजोर डाली पर चला गया जो उसके वजन को सहन नहीं कर सकी।
परिणाम स्वरूप पेड़ की डाल नीचे आ गिरी उसके साथ पुजारी भी चारों खाने चित्त होते हुए पेड की अन्य डालियों में फंस गया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना देकर हादसे की आशंका के चलते तुरंत आपूर्ति बंद कराई गई। घंटों की कडी मशक्कत के बाद पेड की डालियों में फंसे पुजारी को निकालकर नीचे लाया गया और पुजारी को बेगमपुल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।