देवी देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी से बवाल थाने पर पढी हनुमान चालीसा

देवी देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी से बवाल थाने पर पढी हनुमान चालीसा

सहारनपुर। हिंदू देवी देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज हिंदू संगठनों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर वहां हनुमान चालीसा पढी और आरोपी को अरेस्ट करने की डिमांड उठाई।

सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के मोहल्ला इकराम में रहने वाले युवक पर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी देवताओं साधु संतों एवं गौ माता के खिलाफ लगातार अभद्र कमेंट करने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया।

हिंदू संगठन के लोगों ने नामजद तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी की डिमांड की और थाने का घेराव कर लिया। थाने के बाहर सड़क पर बैठकर हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढी।

सनातन धर्म सभा ट्रस्ट के प्रधान चौधरी जयराज पंवार ने कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे।।

उन्होंने आरोप लगाया की कई मर्तबा आरोपी को समझाया लेकिन वह REEL बनाने के चक्कर में हिंदू देवी देवताओं एवं साधु संतों को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आजाद समाज पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य का भाई है। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को आश्वासन की घुट्टी देकर शांत किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top