बीच सड़क पर पढी हनुमान चालीसा और निकाला पैदल मार्च

सीतापुर। मंदिरों के आसपास सौ मीटर के दायरे में शराब और मीट की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए हिंदू शेर सेना ने हल्ला बोल अभियान शुरू करते हुए सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और पैदल मार्च निकाला।
हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा है कि जनपद में बड़े पैमाने पर प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास शराब और मीट की दुकान खोलने की अनुमति दी है। लेकिन हिंदू शेर सेना मंदिरों के 100 मीटर के दायरे में शराब और मीट की दुकानों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा है कि जनपद में जहां कहीं भी मंदिरों के आसपास 100 मीटर के दायरे में शराब और मीट की दुकानें खुली है, संगठन उन्हें बंद कराएगा। शराब और मीट की दुकानों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू करते हुए छोटा हनुमान मंदिर घंटाघर के पास सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बाद में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर की सड़कों पर एक पैदल मार्च निकाला गया। विकास सिंह ने बताया है कि शहर में खुले एक होटल को बंद करा दिया गया है। जब तक जांच जारी रहेगी तब तक होटल बंद रहेगा। विद्यालय और मंदिरों के आसपास 100 मीटर के दायरे में शराब और मीट की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।