कोयले में मिले हाथ काले तो एमएलए के ठिकानों पर पड़े छापे

कोयले में मिले हाथ काले तो एमएलए के ठिकानों पर पड़े छापे

नई दिल्ली। कोयले के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग की ओर से झारखंड में कांग्रेस के 2 विधायकों के खिलाफ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और प्रदीप यादव के घर एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर एक साथ की गई छापामार कार्यवाही से चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से छापे की बड़ी कार्यवाही करते हुए झारखंड में कांग्रेस के दो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह तथा प्रदीप यादव के आवास एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। रांची एवं बोकारो गोडडा मैं 9 स्थानों पर एक साथ पड़े छापों से कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोयला कारोबारी अजय कुमार सिंह के घर पर भी दबिश दी गई है। अजय कुमार सिंह कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के करीबी होना बताए जा रहे हैं। उधर शिव शंकर यादव के यहां भी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस नेताओं के अलावा राजधानी रांची स्थित न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई का काम चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग की टीम में 8 गाड़ियों में सवार होकर संबंधित लोगों के ठिकानों तक पहुंची हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top