पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी दारू ठेकेदार के घर हैंड ग्रेनेड अटैक

चंडीगढ़। आतंकियों की ओर से दो महीने के भीतर पंजाब में एक बार फिर से किए गए दसवें धमाके में राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे कांग्रेस सांसद के करीबी दारू ठेकेदार के घर हैंड ग्रेनेड अटैक किया गया है। इस अटैक के बाद पुलिस चौकी एवं थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पंजाब में एक बार फिर से धमाके की वारदात को अंजाम देते हुए आतंकियों द्वारा राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के नजदीकी दारू ठेकेदार अमनदीप जैंतीपुरिया के अमृतसर के मजीठा में जैतीपुर में स्थित मकान पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया है।
बृहस्पतिवार को हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बुधवार की रात तकरीबन 8:00 बजे एक युवक बाइक से दारू ठेकेदार के घर के बाहर पहुंचा और बाइक से उतरने के बाद उसने अमनदीप के घर की तरफ हैंड ग्रेनेड जैसा आइटम फेंका।
सीसीटीवी में साफ तौर पर फेंकी गई वस्तु से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आतंकियों द्वारा अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था, लेकिन पुलिस ने इसे आतंकी हमला नहीं माना था, परंतु पुलिस चौकी की सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी थी।