अर्धांगिनी ने संभाली कमान- केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन लॉन्च
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पार्टी की कमान संभालने के लिए सक्रिय हुई केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन का आगाज करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों से अपने पति अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए कहा कि केजरीवाल के रोम रोम में देशभक्ति बसी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल ने तानाशाही को ललकारा है जिसके चलते उन्हें जेल में डाल दिया गया है।
सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि कल अदालत में अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा है, यह तो आपने सुना ही होगा, नहीं सुना है तो प्लीज सुन ले। सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि अदालत के सामने अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कहा है उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। उन्होंने अपने पति को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि बिल्कुल इसी तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही के खिलाफ लड़ते थे।
सुनीता केजरीवाल ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों से अरविंद केजरीवाल का साथ देने की अपील करते हुए कहा है कि इसके लिए वह अपना संदेश और शुभकामनाएं भेजें। अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा है कि आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई और अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने बेटे और भाई का साथ नहीं देंगे?
उन्होंने विश्वास जताया है कि पब्लिक हमारे साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेगी। सुनीता केजरीवाल ने 8297 324024 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर आप अपनी शुभकामनाएं दुआ या कोई भी संदेश भेज सकते हैं। आपके हर संदेश को जेल के भीतर अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया जाएगा।