नहीं बिकी हल्दीराम की सोनपपड़ी तो जंगल में फेंककर लगाई ठिकाने

नहीं बिकी हल्दीराम की सोनपपड़ी तो जंगल में फेंककर लगाई ठिकाने

आगरा। जंगल में फेंके गए हल्दीराम लिखें सोन पपड़ी के हजारों डिब्बों में जब लोगों ने आग लगी देखी तो उसके धुएं से दमघोटू माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों को जब हल्दीराम लिखें डिब्बों में आग लगी दिखाई दी तो उन्हें मामला जानने में देर नहीं लगी।

शुक्रवार की सवेरे जब रोहता इलाके के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो नहर की तरफ उन्हें चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आया। रोजाना की तरह स्वच्छ हवा लेने के उद्देश्य से नहर पर टहलने के लिए पहुंचे लोग जब धुएं से उत्पन्न हो रही बदबू से परेशान हो गए तो हिम्मत जुटाकर मॉर्निंग वॉक को निकले लोग उस स्थान पर पहुंचे जहां पर आग जल रही थी और वहां से धुआं उठ रहा था। लोगों ने देखा कि वहां पर हल्दीराम सोन पपड़ी लिखे हजारों डिब्बे पड़े हुए थे। उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें सोन पपड़ी यानी मिठाई भरी हुई थी। एक तरफ डिब्बों में आग सुलग रही थी तो दूसरी तरफ सैकड़ों डिब्बों का दूसरा ढेर पड़ा हुआ था। उनमें भी सोन पपड़ी होना पाई गई। आसपास पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बात की जानकारी नहीं दी कि आखिर इन डिब्बों को यहां पर कौन फेंककर गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top