आसमान से जमकर गिरे ओले- बिछ गई सफेद चादर
नोएडा। लगातार जारी बारिश के दौर के बीच सीजन में पहली बार ओले गिरने से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई, जिसे देख किसान बुरी तरह से सिहर उठे।
शनिवार को भी उत्तर प्रदेश में जारी बारिश के दौर के चौथे दिन नोएडा में सीजन की पहली बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। ओलावृष्टि की वजह से हालात ऐसे हुए की सड़कों पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई।
आसमान में रात भर से छाए रहे बादलों के बीच रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर ब्रेक सा लग रहा।
रुक-रुक कर बारिश होने से जहां तापमान में भारी गिरावट हुई है वही लगातार बूंदाबांदी जारी रहने से रोजाना कमाने खाने वाले लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है।
इस बीच मौसम विभाग की ओर से आज 42 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 16 जनपदों में मौसम विभाग द्वारा ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है।