सिर मुंडाते ही पड़े ओले- दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर

सिर मुंडाते ही पड़े ओले- दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर

मेरठ। खुद को प्रजापति समाज का नेता बताने वाले दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है। आज ही दारा सिंह प्रजापति को बसपा द्वारा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई थी।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए प्रजापति समाज के नेता दारा सिंह प्रजापति के लिए कभी खुशी कभी गम वाली स्थिति पैदा हो गई है।

सिर मुंडाते ही ओले पड़ने की कहावत को चरितार्थ करते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण ने बसपा प्रत्याशी डिक्लेअर किए गए दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण से बिना अप्रूवल एग्रीकल्चर लैंड पर बन रही कॉलोनी पर की गई बुलडोजर की कार्यवाही के अंतर्गत निर्माणाधीन कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है।

किला रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा लिए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत दारा सिंह प्रजापति के लिए बसपा का टिकट एक अपशकुन सा बना दिखाई दिया है। उधर किला रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर कार्यवाही से आहत दारा सिंह प्रजापति ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा है कि भाजपा सरकार कितनी नीचे गिर सकती है इसका उदाहरण पहले ही देखा था।

लेकिन आज यह बात भी देखने को मिली है कि सरकार ने प्रशासन का साथ लेते हुए मेरी खेती वाली जमीन के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की है। बसपा नेता ने मेरठ विकास प्राधिकरण की कार्यवाही को गैर कानूनी बताते हुए लिखा है कि बसपा से 13 मार्च को मेरा टिकट घोषित होना है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लोग मेरे से घबरा गए हैं। क्योंकि मेरे पीछे मेरा सर्व समाज है, उनकी बदौलत हम लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top