निकले थे मौत में जाने के लिये खुद हो गए हादसे का शिकार- कई गंभीर
मेरठ। रिश्तेदारी में हुई मौत में शोक व्यक्त करने के लिए जा रहे 2 दर्जन से भी अधिक लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। छोटा हाथी के पलटने से घायल हुए तकरीबन दो दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के गांव माखन नगर में रहने वाले सुभाष पुत्र स्वराज सिंह के बहनोई नीरज पुत्र बिसंबर का मेरठ के ब्रहमपुरी में बीती रात देहांत हो गया था। मौत की जानकारी मिलने के बाद आज सुभाष और उसके परिवार के लोगों के साथ कई अन्य रिश्तेदार मेरठ के ब्रह्मपुरी में जाने के लिए छोटा हाथी में सवार हुए थे।
गांव से निकलकर चला यह छोटा हाथी जैसे ही गांव तिगरी के पास पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर छोटा हाथी डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। वाहन के सड़क पर पलटते ही उसमें सवार लोगों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। राहगीर पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और पलटे वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच एंबुलेंस के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर कविता, दीपा, संतलेस एवं राकेश की हालत गंभीर होने पर इन सभी को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएससी पर बाकी बचे लोगों का इलाज चल रहा है।