गए थे गदर 2 के प्रमोशन में- गवांकर लौटे अपने मोबाइल- उमडी भारी भीड़
गाजियाबाद। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी हिंदी फीचर फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए गाजियाबाद पहुंचे एक्टर सनी देओल एवं एक्ट्रेस अमीषा पटेल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों को अपने मोबाइल से हाथ धोने को मजबूर होना पड़ा है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा तो सिर्फ एफआईआर दर्ज कराने वाले लोगों का है, लेकिन मोबाइल इससे भी कहीं ज्यादा लोगों के चोरी हुए होंगे। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित हैबिटेट सेंटर में गदर-2 के प्रमोशन का आयोजन किया गया था। जिसमें फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता सनी देओल एवं अभिनेत्री अमीषा पटेल समेत गदर-2 की पूरी टीम शामिल होने के लिए पहुंची थी। गदर-2 के प्रमोशन के लिए हैबिटेट सेंटर पहुंचे एक्ट्रेस को देखने के लिए तकरीबन 20000 लोगों की भीड़ हैबिटेट सेंटर में पहुंच गई। दर्शकों की जबरदस्त मारामारी के बीच जेब कतरों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और एक ही झटके में 16 लोगों के मोबाइल चोरी कर वहां से चलते बने।
मोबाईल चोरों का शिकार बन विभु शर्मा, अनुराग वार्ष्णेय, धीरज, दीपाली सिंह, अंकित यादव, अंकित शर्मा, भावना दीवान और संजीव अग्रवाल आदि लोगों ने अपने मोबाइल चोरी को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि चप्पे-चप्पे पर हैबिटेट सेंटर के भीतर पुलिस तैनात थी। खुद एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डीसीपी समेत कई सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात थे। इसके बावजूद जेब कतरे अपने हाथ का कमाल दिखा कर फरार होने में कामयाब रहे।