आया था जीभ का आपरेशन कराने- कर दी हिंदू बालक की खतना- अब..
बरेली। तोतलेपन के इलाज के लिए ऑपरेशन हेतु लाये बच्चे की चिकित्सक ने खतना कर दी। ऑपरेशन थिएटर से वार्ड में लाए गए बच्चे को देखते ही माता-पिता के होश उड़ गए। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। इसी बीच मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने अस्पताल पर जानबूझकर बच्चे की खतना करने का आरोप लगाया। बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने तीन डिपार्टमेंट के अफसरों की कमेटी गठित कर इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
दरअसल संजय नगर में रहकर कारपेंटर का काम करने वाले हरिमोहन यादव का 2 साल का बच्चा बोल नहीं पाता है। किसी शुभचिंतक ने उसे बताया कि शहर के एम खान अस्पताल में तालू के मामले ऑपरेशन से बच्चा सही हो जाएगा और वह अच्छे से बोलने लगेगा। परिचित की इस सलाह पर हरिमोहन यादव अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे को साथ लेकर जब शुक्रवार की सवेरे अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर उन्होंने चिकित्सक को अपनी समस्या बताई। अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे को आपरेशन के लिये अस्पताल में भर्ती कर लिया।
आरोप है कि कुछ देर बाद डॉक्टर जावेद खान और स्टाफ बच्चे को ऑपरेशन थिएटर के भीतर ले गए। अपराहन तकरीबन 3.00 बजे जब बच्चे को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाकर बेड पर लिटाया गया तो माता-पिता को पता चला कि बेटे के तालु का ऑपरेशन करने के बजाय चिकित्सक ने उसकी खतना कर दी है।
उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से जब पूछताछ की तो किसी ने भी संतोषजनक उत्तर देकर उन्हें दिलासा देने की कोशिश नहीं की। बेटे के साथ अजीबोगरीब घटना से माता-पिता अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे। मामले का पता चलने पर परिवार के सदस्यों द्वारा जब हिंदूवादी संगठनों के लोगों को जानकारी दी गई तो हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार व अन्य संगठनों के लोग अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि डॉक्टर से जब बात करने की कोशिश की गई तो स्टाफ ने मिलने नहीं दिया। इसे लेकर लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
हंगामें की सूचना पर सीओ तृतीय आशीष प्रताप एवं बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। आईएमए के अध्यक्ष विनोद पागरानी भी इस दौरान अपनी टीम के साथ अस्पताल में आ गए। उन्होंने हरिमोहन के परिजनों और डॉक्टर से बात की। हरिमोहन के साथ अस्पताल प्रबंधन ने जब बंद कमरे के भीतर बात की तो वह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। देर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया है कि महानगर के एम खान अस्पताल में चिकित्सक द्वारा बच्चे की खतना कराने का आरोप लगाकर प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस मामले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अफसरों की कमेटी गठित की जाएगी। उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में कार्यवाही होगी।