धमाकों से हिला गुरुग्राम- ब्लास्ट के साथ आग बुझाने की मशीन की....

धमाकों से हिला गुरुग्राम- ब्लास्ट के साथ आग बुझाने की मशीन की....

गुरुग्राम। आग बुझाने की मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद लगातार हुए धमाकों ने पूरे गुरुग्राम को हिलाकर रख दिया। जोरदार ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के हादसे में दो कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है, जबकि बुरी तरह से झुलसे आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की 10 से भी ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने की मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार की देर रात हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग बुझाने की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद आग लगने की यह घटना शुक्रवार को आधी रात के तकरीबन 2:00 बजे उस समय हुई, जब रात की शिफ्ट के कर्मचारी अपने काम पर लगे हुए थे।

ब्लास्ट के बाद लगी आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटे तकरीबन 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। आग की लपटे और धमाका इतना तेज था कि कुछ लोग घटनास्थल से 100 मीटर से ज्यादा दूर पास की फैक्ट्री में पड़े हुए मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम में अभी भी अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

जानकारी मिल रही है कि ब्लास्ट के बाद हुए आग लगने के हादसे में आसपास की 10 से भी ज्यादा फैक्ट्रियों में लोहे के भारी गाटर, एंगल और लोहे की भारी चादरें तक भरभराकर गिर गई है। इसमें भी भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सवेरे पहुंचे डीसीपी करण गोयल ने आग लगने के हादसे में दो लोगों की मौत होने और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

epmty
epmty
Top