गुरमीत राम रहीम को आतंकियों से खतरा- रहेगा जेड प्लस साए में

गुरमीत राम रहीम को आतंकियों से खतरा- रहेगा जेड प्लस साए में

नई दिल्लीं। पैरोल पर जेल से बाहर रह रहे डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह को अब जेड प्लस सुरक्षा के साए तले रहना होगा। इस संबंध में एडीजी,सीआईडी की तरफ से रोहतक रेंज के कमिश्नर को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि उन्हें गृह मंत्रालय से इस बात के इनपुट मिले हैं कि गुरमीत राम रहीम को खालिस्तानी आतंकवादियों से खतरा है और सजा से पहले भी गुरमीत राम रहीम को धमकियां मिलती रही है।

डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह 7 फरवरी को पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर रह रहा है। इस दौरान उसने अपना ठिकाना गुरुग्राम स्थित डेरे में बना रखा है, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा है। गुरमीत राम रहीम को फरलों दिए जाने के विरोध में 23 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच एडीजी, सीआईडी की तरफ से रोहतक रेंज कमिश्नर को पत्र लिखा गया था कि उन्हें गृह मंत्रालय से इस बात के इनपुट मिले हैं कि गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थित आतंकवादियों से खतरा है और बलात्कार के मामले में सजा मिलने से पहले भी डेरा मुखी को धमकियां मिलती रही है। इसी खतरे को देखते हुए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा को कड़ा किया जाना जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top