गुलदार ने हमला कर बच्चे को मार डाला- हाईवे किया जाम- फिर ऐसे हुआ...

बिजनौर। दुकान से सामान लेने गये मासूम बच्चे पर गुलदार ने तकरीबन रात 8 बजे हमला कर उसकी जान ले ली। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को खत्म कर बच्चे के परिजन और ग्रामीण घर लौट गये।
दरअसल यह मामला थाना अफजलगढ़ इलाके के भूतपुरी के निकट मान नगर गांव का है। गांव के निवासी संजय कुमार नामक का 9 वर्षीय पुत्र नैतिक उर्फ नन्नू दुकान से सामान लेने गया था। इसी दौरान दुकान से लौटते वक्त घर के करीब 150 मीटर की दूरी पर गुलदार ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। वहां मौजूदा लोगों ने गुलदार को देखकर शोर मचाया तो गुलदार बच्चे को एक खेत में छोड़कर मौके से भाग गया। बच्चा गुलदार के हमले से गंभीर रूप से घायल हो चुका था। बच्चे को उपचार हेतु आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे 74 पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि कई बाहर ऐसे घटना हो चुकी है लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम ने कोई कदम नहीं उठाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पंकज तोमर ने समझाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान बच्चे के परिजनों और अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। लगभग आधा घंटे के बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। अफसरों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और गांव में पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया।
