कादिर राना के बेटे को GST टीम ने भेजा जेल - इतनी पकड़ी गई टैक्स चोरी

कादिर राना के बेटे को GST टीम ने भेजा जेल - इतनी पकड़ी गई टैक्स चोरी

मुजफ्फरनगर। राना स्टील पर छापेमारी के दौरान जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी पकड़ने का दावा करते हुए पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे और फैक्ट्री के डायरेक्टर को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने मुजफ्फरनगर के वहलना चौक स्थित राना स्टील पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान राणा परिवार और जीएसटी की टीम के बीच में विवाद हुआ था जिस कारण सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा को जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी करने की सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि जीएसटी की टीम फैक्ट्री के डायरेक्टर और पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को अपने साथ मेरठ ले गई थी।

अब जीएसटी टीम ने शाह मोहम्मद की राना स्टील पर 26.41 करोड रुपए की टैक्स चोरी करना बताया है । जीएसटी टीम का कहना है कि जांच में जनवरी 2022 से जुलाई 2024 के बीच राना स्टील की कंपनी ने अपने डीलर और रिटेलर को फर्जी बिलों की मदद से काफी माल बेचा है। बताया जाता है की जांच के दौरान जीएसटी टीम ने जरूरी दस्तावेज और मोबाइल आदि कई स्रोत से टैक्स चोरी की जानकारी जुटाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top