कोरोना से आफत-केवल 7 से 11 बजे तक खुलेंगी किरयाना की दुकानें
मुंबई। लगातार भयावह रूप अख्तियार कर रहे कोरोना के संक्रमण से राज्य को निजात दिलाने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किरयाना की दुकानों को केवल प्रातः 7.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में लगे लाॅकडाउन की अन्य पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार लगातार तेजी पकड़ रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। जिससे राज्य के हालात और अधिक भयावह हो रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना संक्रमण की चपेट में बुरी तरह से आई हुई है। इसके चलते राज्य की उद्धव सरकार ने मुंबई समेत समूचे राज्य में लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन में अभी तक किरयाना की दुकान मुंबई में लगभग पूरे दिन खुल रही थी। लेकिन सोमवार को नया आदेश जारी करते हुए शासन ने किरयाना की दुकानों को प्रातः 7.00 बजे से लेकर केवल 11.00 बजे तक खोले जाने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार के यह दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण का कहर जारी है। हालात यह हो चले है कि राज्य में हर घंटे कोरोना के 2 हजार नए मामले मिल रहे हैं। आंकड़ों को उठाकर देखा जाये तो पता चलता है कि 2859 लोग हर मिनट कोरोना वायरस के संपर्क में आ रहे हैं और इतना ही नहीं हर तीन मिनट पर कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो रही है।