शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग- सब कुछ हो गया खाक

शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग- सब कुछ हो गया खाक

मेरठ। किराना की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की चपेट में आकर हजारों रुपए के सामान के अलावा दुकान का फर्नीचर जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर बड़ी मुश्किलों के बाद काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

जनपद मेरठ के कस्बा फलावदा में किराना की दुकान करने वाला विजय पुत्र लल्लू रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की रात अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चला गया था। देर रात उसकी किरयाना की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब आग के धुएं की गंध महसूस की तो वह अपने घर से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि किराना कारोबारी की दुकान से आग की बड़ी-बड़ी लपटे बाहर निकल रही है। पड़ोसियों ने उसी समय दुकानदार को आग लगने की जानकारी दी। सूचना पाते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंच गया। इसी बीच मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसी दौरान दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर एसओ वरुण शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया। फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किलों के बाद काबू पाया। लेकिन उस समय तक आग दुकान के फर्नीचर और अन्य सामान को जलाकर खाक कर चुकी थी। एस ओ वरुण शर्मा ने बताया है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top