जम्मू कश्मीर के बारामूला कोर्ट में ग्रेनेड ब्लास्ट- पुलिस कर्मी घायल

जम्मू कश्मीर के बारामूला कोर्ट में ग्रेनेड ब्लास्ट- पुलिस कर्मी घायल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित कोर्ट के भीतर ग्रेनेड ब्लास्ट हो जाने से कचहरी परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। ग्रेनेड ब्लास्ट के इस मामले में जख्मी हुए पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला की डिस्ट्रिक्ट अदालत में रखे एक ग्रेनेड में ब्लास्ट हो गया। धमाका होते ही कचहरी परिसर में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। कोर्ट के भीतर ग्रेनेड ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस ब्लास्ट में जख्मी हुए पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि बारामूला कोर्ट के माल खाने के अंदर एक ग्रेनेड रखा गया था, जिसे सबूत के तौर पर कोर्ट में लाया गया था। इस ग्रेनेड में कोर्ट के भीतर ब्लास्ट हो गया। पुलिस मामले को लेकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top