यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक- की थी इस्लाम को लेकर टिप्पणी

यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक- की थी इस्लाम को लेकर टिप्पणी

जालंधर। मुस्लिम समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर के घर ग्रेनेड से हमला किया गया है। यह हमला कराने का आरोप पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी गैंग पर लग रहा है।

रविवार को जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर के मकान पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। तड़के तकरीबन 4:00 बजे दो व्यक्ति हमला करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर आए थे।

हालांकि ग्रेनेड की पिन निकालने के बाद भी वह फटा नहीं, जिस व्यक्ति के घर पर यह ग्रेनेड अटैक किया गया है वह हिंदू विचारधारा का व्यक्ति है। इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल ने की थी। मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर यह अटैक किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जालंधर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रेनेड को बरामद कर लिया। बरामद किए गए ग्रेनेड की पिन निकली हुई थी, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं चला जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top