पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक- सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर। बारामूला में आतंकियों द्वारा पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। हमले के बाद सेना ने इलाके को अपने घेरे में लेते हुए सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है।
जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई दुस्साहसिक घटना के अंतर्गत पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। चार एवं 5 मार्च की रात्रि को अंजाम दी गई पुलिस पोस्ट पर ग्रेड अटैक की घटना के बाद सक्रिय हुई इंडियन आर्मी ने इलाके को चारों तरफ से अपने घेरे में लेते हुए ग्रेनेड अटैक कर फरार हुए आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
आर्मी के जवान इलाके की जांच पड़ताल करते हुए अटैक करके फरार हुए हमलावरों की तलाश में लगे हुए हैं। पुलिस और आर्मी के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन करने के साथ अन्य जानकारियां भी इकट्ठा की है।
Next Story
epmty
epmty