हरित गैस फिर हुई महंगी- बढे सीएनजी के दाम- महंगा हो गया सफर

हरित गैस फिर हुई महंगी- बढे सीएनजी के दाम- महंगा हो गया सफर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर सीएनजी वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से आज एक और झटका दिया गया है। आईजीएल के स्टेशनों पर अब महंगे दामों पर सीएनजी खरीदनी पड़ेगी।

बृहस्पतिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से अपनी सीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। आईजीएल के स्टेशनों पर अब वाहन चालकों को महंगे दाम चुकाकर सीएनजी खरीदनी पड़ेगी।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और एनसीआर में आज बृहस्पतिवार से एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी महंगी कर दी है। यानी अब पूरा सिलेंडर भरवाने के लिए वाहन चालकों को 8 से 10 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे।

आईजीएल की ओर से जारी की गई मूल्य सूची के मुताबिक नई दिल्ली और एनसीआर के लोगों को 75 रुपये 59 पैसे, नोएडा में 81 रुपए 20 पैसे, ग्रेटर नोएडा में 80 रुपए 20 पैसे, गाजियाबाद में 80 रुपए 20 पैसे, मुजफ्फरनगर में 81 रुपए 58 पैसे, मेरठ में 81 रुपए 58 पैसे तथा शामली में 81 रुपए 58 पैसे प्रति किलो के दाम से सीएनजी खरीदनी पड़ेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top