3 अप्रैल से बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड एआरटीओ दफ्तर में तैयारियां तेज

देहरादून। एआरटीओ दफ्तर में ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। 3 अप्रैल से एआरटीओ दफ्तर में वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। पहले 1 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाए जाने की योजना थी, परंतु शनिवार और अवकाश होने की वजह से इस तिथि को आगे खिसका दिया गया है।
परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ दफ्तर में 3 अप्रैल से बनने शुरू होने वाले ग्रीन कार्ड के काम को लेकर काउंटरों पर रंग रोगन का काम शुरू करा दिया गया है। 3 अप्रैल से एआरटीओ दफ्तर में वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।
22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के एआरटीओ दफ्तर में ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड बनाए जाते हैं। इसके लिए एआरटीओ दफ्तर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले 1 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाने की योजना थी, लेकिन शनिवार और इतवार का अवकाश होने की वजह से अब 3 अप्रैल सोमवार से ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।