जहरीली चाय पीने से दादी-पोता की मौत, मां-बेटी बीमार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में आज एक परिवार द्वारा कथित रूप से जहरीली चाय का सेवन कर लेने से दादी-पोता की मौत हो गई जबकि मां बेटी बीमार हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि चक 17 आरबी निवासी मनदीप सिंह उर्फ मानसिंह मजहबी सिख (35) सुबह सो कर उठा तो पत्नी मनदीप कौर (33) और पुत्री गगनदीप कौर (10) की हालत अत्यंत खराब दिखाई दी। दोनों मां-बेटी उल्टियां कर रहे थे। मानसिंह ने मां प्रकाशकौर (65) तथा दो पुत्रों को संभाला तो उसके होश उड़ गए। वृद्ध मां प्रकाशकौर और पुत्र रहमतसिंह (8) मृत पड़े थे।
घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल के लिए से एफएसएल की टीम को बुलवाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वार्ता

Next Story
epmty
epmty