चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए कई जिलों के सीएमओ

चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए कई जिलों के सीएमओ

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कई अफसरों को बदल दिया गया है। जिसके चलते कई जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के भी शासन द्वारा ट्रांसफर किए गए हैं।

सोमवार को शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओवरहालिंग करते हुए कई स्वास्थ्य अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। डॉक्टर दिनेश कुमार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद मंडल के पद से हटाकर अब परिवार कल्याण लखनऊ में निदेशक नियुक्त किया गया है।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल के डॉक्टर सुनील भारतीय को अब निदेशक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय लखनऊ भेजा गया है। डॉ सुरेश चंद का प्रमुख अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय बस्ती से तबादला करते हुए अब उन्हें लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ का निर्देशक नियुक्त किया गया है। डॉक्टर रतन पाल सिंह को प्रमुख अधीक्षक एसबीडी जिला मुख्य चिकित्सालय सहारनपुर के पद से तबादला करते हुए अब उन्हें निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ नियुक्त किया गया है। डॉ अंजू दुबे को निदेशक संचारी रोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के पद से हटाकर अब निदेशक भंडार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है।

डॉक्टर चंद्रशेखर को आगरा मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद से हटाकर अब निदेशक संचारी रोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है। जिला चिकित्सालय आगरा की प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अनीता शर्मा तबादला करके निदेशक नर्सिंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ नियुक्त की गई है। डॉक्टर शालिनी को निदेशक मात्रा एवं शिशु परिवार कल्याण लखनऊ से स्थानांतरित करते हुए निदेशक चिकित्सा उपचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ नियुक्त किया गया है।

डॉक्टर श्याम सुंदर लाल को मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख अधीक्षक पद से स्थानांतरित करते हुए पीएचसी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है। डॉक्टर भानु प्रताप सिंह कल्याणी को अपर निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के पद से हटाकर निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top