सरकार का कड़ा एक्शन-अब पियक्कड़ पुलिसवालों को थमाए जाएंगे वीआरएस

सरकार का कड़ा एक्शन-अब पियक्कड़ पुलिसवालों को थमाए जाएंगे वीआरएस

नई दिल्ली। सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि जो पुलिस अफसर एवं कर्मचारी शराब पीने के आदी हो चुके हैं उन्हें वीआरएस थमाकर विभाग से बाहर किया जाएगा और उनके स्थान पर नई भर्तियां की जाएगी।

पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को बुरी तरह से लग चुकी शराब पीने की लत से परेशान हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने पियक्कड़ पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शराब पीने की लत नहीं छोड़ पाने वाले कम से कम 300 पुलिसकर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अर्थात वीआरएस देकर अब उन्हे विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही राज्य के पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों की नई भर्तियां की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों के शराब पीने के आदी होने की वजह से पुलिस विभाग के कामकाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है, पियक्कड़ हो चुके ऐसे पुलिसकर्मियों को लेकर कई गंभीर शिकायतें भी मिलती है। ऐसे हालातों में पुलिस विभाग के भीतर अनुशासन बनाए रखने के दृष्टिगत सरकार की ओर से अब यह फैसला लिया गया है।


Next Story
epmty
epmty
Top