सरकार का कारनामा-नौकरी छोड़ने के 9 साल बाद सिपाही को हेड कांस्टेबल..

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से किए गए एक बड़े कारनामे में9 साल पहले सिपाही की नौकरी छोड़ने वाले को तरक्की देते हुए हेड कांस्टेबल बना दिया गया है।नौकरी से इस्तीफा देने के बावजूद सिपाही से हेड कांस्टेबल बने आम आदमी पार्टी के नेता ने इसे लेकर राज्य सरकार के गृहमंत्री के ऊपर जोरदार तंज भी कसा है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि नौकरी छोड़ने के सालों बाद गुजरात पुलिस में उनका प्रमोशन कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता ने प्रमोशन की बाबत जारी किए गए कुछ दस्तावेज सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए दावा किया है कि पुलिस विभाग में प्रमोट किए गए पुलिस कर्मियों में उनका नाम भी शामिल है, जबकि वह तकरीबन 9 साल पहले पुलिस विभाग की नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमोशन में घालमेल के इस मामले को लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी के ऊपर भी करारा तंज कसा है। एक्स पर की गई पोस्ट में आम आदमी पार्टी के नेता ने लिखा है कि मैंने वर्ष 2015 में गुजरात पुलिस से इस्तीफा दे दिया था, इसके बावजूद मैं राज्य सरकार के आठवीं पास राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस साल कांस्टेबल से पदोन्नति पाकर हेड कांस्टेबल बने कर्मचारियों की सूची में मेरा नाम नंबर 726 शामिल करके मुझे सिपाही से हेड कांस्टेबल बना दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से किए गए इस दावे को लेकर अहमदाबाद पुलिस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।