सरकार का चुनावी तोहफा- सीएनजी की कीमतों में दे दी राहत
नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली एवं एनसीआर इलाके में रहने वाले लोगों को महंगाई के मोर्चे पर राहत देने के लिए चुनावी तोहफा दिया गया है। सीएनजी वाहन रखने वाले लोगों को खुशखबरी देते हुए नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया गया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में कटौती करते हुए दो रुपए पचास पैसे प्रति किलोग्राम सीएनजी के दाम काम कर दिए गए हैं। अब राजधानी में सीएनजी 76 रुपए 59 पैसे के बजाय 74 रुपए 9 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। नई कीमतें बृहस्पतिवार की सवेरे 6:00 बजे से लागू कर दी गई है।
आईजीएल की ओर से देर रात ट्वीट करके कीमतों में की गई कटौती की जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजधानी दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है।
नोएडा में सीएनजी की कीमत में एक रुपए पचास पैसे प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। जबकि गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम कम किए गए हैं।