2 करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार एएसपी के रिसोर्ट पर सरकार का बुलडोजर
नई दिल्ली। दो करोड रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार की गई निलंबित आईपीएस अफसर के खिलाफ सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत घूसखोर आईपीएस अफसर के लग्जरी रिसोर्ट को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।
शुक्रवार को राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार की गई निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है। आईपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल को एसीबी द्वारा दो करोड रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उदयपुर यूआईटी ने निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित उनके नेचर हिल्स पैलेस रिसोर्ट को नहाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत एएसपी के अवैध रूप से निर्मित रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। रिसोर्ट को नोटिस मिलने के बाद गुरुवार की देर शाम से ही खाली कराना शुरू कर दिया गया था। रिसोर्ट के अवैध निर्माण को लेकर 1 मार्च को यूआईटी ने एएसपी को नोटिस जारी किया था। फिलहाल यूआईटी का बुलडोजर लगातार अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है।