PM मोदी की सुरक्षा पर चूक पर सरकार का एक्शन- SP को किया सस्पेंड
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए एसपी को हिदायत दी गई है कि वह बगैर अनुमति प्राप्त किए अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
शनिवार को पंजाब की भगवत सिंह मान सरकार की ओर से वर्ष 2022 की 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन गुरविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंजाब के डीजीपी की तरफ से इस बारे में वर्ष 2023 की 18 अक्टूबर को सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस अधीक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय ड्यूटी का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2022 की 5 जनवरी को जिस समय बठिंडा से चलकर बायपुर रोड से होते हुए फिरोजपुर जा रहे थे तो रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला तकरीबन 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारेआणा फ्लाईओवर पर रुक रहा था। जहां से बाद में पीएम के काफिले को यू टर्न लेते हुए वापस लौटना पड़ा था।