सुशांत राजपूत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपेगी सरकार
मुंबई । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने स्पष्ट कर दिया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया। उधर मंगलवार को मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने भी आज क्राइम ब्रांच के डीसीपी से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी हासिल की।
गृहमंत्री देशमुख 17 जुलाई को ही एक बार स्पष्ट कर चुके थे कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार पर मामला सीबीआई को सौंपने का दबाव बना रहा था। यहां तक की सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती ने भी एक बार ट्वीट कर लिखा था कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। ताकि यह पता चल सके कि किन दबावों के तहत सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। अब सुशांत के पिता के.के.सिंह द्वारा पटना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर सीधे रिया चक्रवर्ती पर ही आरोप लगाने के बाद जब बिहार पुलिस मंगलवार को जांच करने मुंबई पहुंची, तो महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर यह मामला सीबीआई को सौंपने का दबाव बनने लगा। जिसके फलस्वरूप आज गृहमंत्री ने मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित सुशांत मामले की जांच से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली और निर्णय किया कि मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी।
उधर मंगलवार को मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने आज क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान से मुलाकात कर अब तक मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच की जानकारी ली। लेकिन बिहार पुलिस ने वहां मौजूद मीडिया को अपनी जांच से संबंधित कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है। बिहार पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में सुशांत के परिवार के शक की सुई रिया चक्रवर्ती की ओर से ही है। लेकिन बिहार पुलिस कल से आज तक रिया से भी मिलने में सफल नहीं हो सकी है।