शासन ने 2 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले

शासन ने 2 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले

देहरादून । शासन ने प्रशानिक व्यवस्था को गतिशील बनाये रखने के लिये तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर 2 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उनकी नई तैनाती की है। शासन की ओर से किये गये तबादलों से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों में भारी गहमागहमी बनी रही।

शुक्रवार को शासन ने राज्य में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिया। आईएएस हरबंस सिंह चुग से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का कार्यभार वापिस ले लिया गया है। उनके स्थान पर आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को प्रभारी सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है। पीसीएस पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीसीएस मनीष कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है। पीसीएस प्रत्युष को जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव पद पर नियुक्ति की गई है। पीसीएस तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है। पीसीएस ऋचा सिंह हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट बनाई गई है। पीसीएस राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है। पीसीएस योगेश सिंह रूद्रप्रयाग के डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाये गये है। पीसीएस रविंद्र कुमार को चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। पीसीएस नंदन सिंह नगन्याल उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के उपनिदेशक बनाये गये है। पीसीएस जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया

Next Story
epmty
epmty
Top