सरकार ने शुरू की गृह लक्ष्मी योजना- अब महिलाओं को मिलेंगे...

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। अब कर्नाटक में महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये महीने मिलेंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पांच गारंटी सरकार बनने के बाद लागू करने का फैसला किया था। आज कर्नाटक सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद मैसूर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2000 रुपये देने का ऐलान किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आज महिलाओं को 2000 रुपये मिले हैं ऐसे ही हर महीने 2000 महिलाओं के खाते में भेज दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह हमारी और कर्नाटक सरकार की गारंटी है, हमने आपसे कहा था कि चुनाव के बाद कर्नाटक की जो बहने हैं, माता है उनको बस में जाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा। उसका नाम शक्ति योजना था उसको भी हमने पूरा कर दिया अब महिलाओं को बस में जाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गृह ज्योति योजना के तहत कर्नाटक के प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। राहुल गांधी ने कहा एक योजना को छोड़कर हमारी सभी स्कीम महिलाओं के लिए बनी हुई है।