शिवाजी की प्रतिमा गिरने से डरी सरकार- माफी मांगी और पैर छूने को तैयार
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने के मामले को लेकर चारों तरफ हो रही किरकिरी से पूरी सरकार बैक फुट पर आ गई है और किसी तरह इस मामले से खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। प्रतिमा गिरने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं एक बार नहीं सौ बार शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पैर छूने और माफी मांगने को तैयार हूं।
महाराष्ट्र और देश भर के लिए बड़े नायक माने जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आंधी में गिरने का मुद्दा अब राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार के ऊपर बुरी तरह से भारी पड़ रहा है।
तकरीबन 8 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आंधी में गिरने के मामले को लेकर चारों तरफ किरकिरी झेल रही अब पूरी सरकार बैक फुट पर आ गई है और इसकी आंच से खुद को बचाने की कोशिश कर रही है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रतिमा गिरने के मामले को लेकर मैं एक बार नहीं बल्कि सौ बार शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पैर छूने और माफी मांगने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में छत्रपति शिवाजी महाराज पूजनीय है और उन्हें राजनीति से दूर रखना चाहिए।