बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने खोला राहत पैकेज का पिटारा

बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने खोला राहत पैकेज का पिटारा

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।

हालही में राज्य में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी तथा पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में लगभग 50 लोगों की जान चली गयी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली के समय बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कुल पैकेज में से 5,500 करोड़ रुपये कृषि कार्यों के लिए होंगे, सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए 2,635 करोड़ रुपये, 1,000 करोड़ रुपये ग्रामीण सड़कों और पानी की आपूर्ति के लिए, शहरी विकास के लिए 300 करोड़ रुपये, बिजली उपयोगिताओं के लिए 239 करोड़ रूपये और जल संसाधनों के लिए 102 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाराष्ट्र का लंबित बकाया रकम देने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को 33,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। यदि केन्द्र सरकार इस राशि को मंजूरी दे दे तो हमें आर्थिक मदद की घोषणा करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी से आह्वान किया कि राहत और बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास पर राजनीति नहीं करें। उन्होंने कहा कि "मैं राजनीति पर चर्चा नहीं करना चाहता ... मुझे जो भी बोलना है, मैं दशहरा रैली में शिवसेना अध्यक्ष के रूप में बोलूंगा।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top