अधोसंरचना निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है सरकार- भूपेश

अधोसंरचना निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है सरकार- भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार पिछले पांच वर्षों से अधोसंरचना निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है।

बघेल ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन में प्रदेशवासियों को 16 विभागों के 4471 करोड़ रूपए की लागत के 2715 विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि ये सभी विकास कार्य अधोसंरचनाओं के विकास से जुड़े हैं जो जनसुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। इन कार्यों का सीधा संबंध हमारे आर्थिक विकास से भी है।

इन विकास कार्यों में 2368 करोड़ रूपए की लागत के 1121 कार्यों का भूमिपूजन तथा 1705 करोड़ की लागत के 1530 कार्यों का लोकार्पण तथा 398 करोड़ रूपए लागत के 64 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में 60 करोड़ 40 लाख के लागत से बने सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का भी वर्चुअल शुभारंभ किया।

बघेल ने कहा कि हमारी जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गो को समान रूप से मिल रहा है। लोगों की जरूरतों के अनुरूप हमारी योजनाएं बनी और उसके प्रभावी क्रियान्वयन ने छत्तीसगढ़ के विकास को गति दी है। उप मुख्यमंत्री टीएस सिहदेव भी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े। श्री सिंहदेव ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का काम इसी तरह होता रहेगा। इन विकास कार्यों से आमजनों की सुवधिाएं बढ़ेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top