सरकार ने पेंशनरों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

सरकार ने पेंशनरों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया है जो गत एक जुलाई से लागू होगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में एक जनवरी और एक जुलाई, 2020 तथा एक जनवरी, 2021 से देय महंगाई भत्ता भी शामिल है। राज्य सरकार ने इससे पहले हाल ही में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य के कर्मचारियों और पैंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

इस वृद्धि से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top