गूगल मैप ने फिर फंसाया- भटककर बिजली के खंबे से भिड़ी कार
कौशांबी। गूगल मैप के सहारे महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए जा रहे श्रद्धालु रास्ता भटक कर कोहरे में बिजली के खंभे से जाकर भिड गए। इस हादसे में मामूली रूप से जख्मी हुए श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बिहार प्रांत के गया जनपद के रहने वाले जगदंबिका पाल अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ कार में सवार होकर सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने को महाकुंभ के लिए निकले थे।
गूगल मैप के सहारे महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे परिवार को गूगल मैप ने रास्ता भटकाकर सराय अकिल पहुंचा दिया।
सोमवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे वातावरण में घना कोहरा होने की कारण उनकी कर सराय अकिल के बेनीराम कटरा के पास सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से जाकर टकरा गई।
हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और जगदंबिका पाल एवं उनकी पत्नी को चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों लोग दूसरी गाड़ी से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।