गूगल मैप ने कार सवार को रेलवे ट्रैक पर फंसाया- लोको पायलट ने.....

गोरखपुर। गूगल मैप के सहारे जा रहे युवक की गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई। कार का अगला पहिया ट्रैक के बैलास्ट में फंसने पर युवक जब तक गाड़ी से नीचे उतरता, उस वक्त तक सामने मालगाड़ी आ गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर माल गाड़ी को रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बिहार के गोपालगंज जनपद के गोपालपुर का रहने वाला आदर्श राय पार्टी करने के लिए गोरखपुर आया था। पार्टी करने के बाद जब वह देर रात अपने घर जाने के लिए निकला तो उसने मोबाइल पर गूगल मैप में गोपालपुर ऐड्रेस फीड कर दिया और उसके बताए रास्ते पर चल पड़ा।

गूगल मैप रास्ता बताते हुए उसकी गाड़ी को डोमिनगढ़ बंधे के पास ले गया, जब वह आगे बढा तो रेलवे ट्रैक आ गया। ट्रैक पार करने की कोशिश में कार का अगला पहिया रेलवे ट्रैक के बैलास्ट में फंस गया।
इसी बीच सहजनवा से गोरखपुर जाने वाली मालगाड़ी ट्रैक पर धड़धड़ाते हुए आ गई। मालगाड़ी के लोको पायलट ने जब ट्रैक पर कार को फंसे देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया।
लोको पायलट और गार्ड ने तुरंत घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। मामले जानकारी मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।
इस घटना की वजह से तकरीबन 57 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। बैलास्ट में फंसी गाड़ी को किसी तरह बाहर निकल गया। मालगाड़ी को रात 2:00 बजे उसकी मंजिल की तरफ रवाना किया गया।