गूगल मेप ने 2 युवकों को गाड़ी समेत नदी में गिराया- पेड बना जान का सहारा
नई दिल्ली। गूगल मैप के सहारे रास्ता ढूंढते हुए अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे दो युवक गाड़ी समेत नदी के भीतर जाकर गिर गए। गनीमत इस बात की रही कि नदी में तेज बहाव में बह रही गाड़ी पेड़ में जाकर फंस गई। जिसके चलते रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला जा सका। केरल के कासरगोड में गाड़ी सवार दो युवक गूगल मैप के सहारे रास्ता ढूंढते हुए अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे थे।
गूगल मैप द्वारा गाड़ी सवार युवकों को पतली सड़क पर जाने का निर्देश दिया गया था। जब दोनों युवक पतली सड़क से होते हुए नदी में बने पुल पर पहुंचे तो दोनों तरफ कोई दीवार नहीं थी।
अंधेरा होने की वजह से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते गूगल मैप के सहारे आगे बढ़ रहे दोनों युवक गाड़ी समेत नदी के भीतर जा गिरे।
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त नदी में बहाव काफी तेज था, गनीमत इस बात की रही कि पानी में बहती हुई जा रही गाड़ी एक पेड़ में जाकर फंस गई। जिसके चलते उनकी जान बच सकी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राहत कर्मियों ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।