गूगल मैप ने अब बैरिकेडिंग पर चढ़वा दी कार- एयरबैग में बचा ली युवकों...

अंबाला। दिल्ली से लुधियाना जाते समय लिया गया गूगल मैप का सहारा गाड़ी में सवार युवकों की जान का दुश्मन बन गया। लोकेशन दिखाते हुए गाड़ी को लेकर जा रहे गूगल मैप ने युवकों की कार को शंभू बॉर्डर के पास सीमेंट की बैरिकेडिंग पर चढ़ा दिया। समय से एयर बैग खुलने से तीनों की जान बच गई। इस हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल कुछ युवक कार में सवार होकर गूगल मैप की सहायता से राजधानी दिल्ली से चलकर लुधियाना जा रहे थे। अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पहुंचते ही युवकों की कार किसान आंदोलन की वजह से लगाए गए सीमेंट की बैरिकेडिंग पर चढ़ गई, जिसके चलते युवकों की जान संकट में पड़ गई।
लेकिन समय रहते गाड़ी के एयर बैग खुल जाने की वजह से तीनों युवकों की जान बच गई। हालांकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का पता सवेरे के समय उस वक्त चला जब शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान सवेरे के समय अपने दैनिक कार्यों में जुटे। हादसे के बाद युवकों ने मौके पर दूसरी गाड़ी मंगाई और उसमें बैठकर चले गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी की जांच पड़ताल की, लेकिन उसमें कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट नहीं मिला, जिससे गाड़ी वालों की पहचान की जा सके। गाड़ी की नंबर प्लेट भी गायब थी, इस वजह से पुलिस अभी कर के मालिकों की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर हादसे का शिकार हुए युवकों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।